विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने उद्घाटन कर सौंपी सौगात
सांगला— उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा जगत सिंह नेगी ने सांगला घाटी में दो दिवसीय प्रवास के प्रथम दिन चार करोड़ के विकासात्मक कार्यो को जनता को समर्पित किया। विधानसभा उपाध्यक्ष एवं किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी के सांगला में दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन बुधवार को नेगी ने सर्व प्रथम एक करोड़ 52 लाख की लागत से बटसेरी के गुन्सा से लेकर बटसेरी गांव तक दो किलोमीटर संपर्क मार्ग उनयन का शिलान्यास किया। इसके बाद 52 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाला बटसेरी के बासपा नहीं पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। वहीं 11 लाख की लागत से बनाए गए सामुदायिक भवन थैमगारंग का उद्घाटन किया। इसके बाद एक करोड़ 50 लाख की लागत से बने सांगला स्टेडियम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। श्री नेगी ने बटसेरी, थैमगारंग, सांगला के जनता की जनसमस्याए भी सुनी अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश नेगी, एचपीएमसी निदेशक रघुवीर सिंह नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी, टीएसी मेंबर निरमल चंद्र, प्रधान ग्राम पंचायत सांगला, सचिन नेगी युवा कांग्रेस प्रभारी सागला वैली त्रिलोक सिंह नेगी, प्रधान बटसेरी सीमा नेगी, उप प्रधान बटसेरी गोवर्धन नेगी, प्रधान कामरू विक्रम, उपप्रधान मुकेश, प्रधान थैमगारग भगत चंद नेगी, सह प्रभारी बदरी नेगी, ग्राम कमेटी अध्यक्ष इंद्र भगत नेगी आदि मौजूद रहे।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment