शिमला — जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिमला जिला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पूर्व अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2017 तथा अहर्ता मतदाता सूची का 15 सितंबर, 2017 को अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है। प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की मतदाता सूची में कुल 5,23,847 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनर्निरीक्षण के दौरान 16,121 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं तथा 7,013 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से अपमार्जित किए गए हैं। इस प्रकार मतदाता सूची-2017 में 9,148 मतदाताओं को बढ़ोतरी हुई है। जिला में अब कुल 5,32,995 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें 2,75,572 पुरुष तथा 2,57,423 महिलाएं हैं। शिमला जिला के मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रबार विवरण इस प्रकार से है, 60-चौपाल 71,069, 61-ठियोग-76,991, 62-कुसुम्पटी-60266, 63-शिमला-49,275, 64-शिमला ग्रामीण-70,273, 65-जुब्बल कोटखाई-66,550, 66-रामपुर (अजा)-70,003, 67-रोहड़ू-68, 568 हैं। जिला शिमला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के शत-प्रतिशत मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाए गए हैं। उपरोक्त अंतिम रूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार, नायब तहसीलदार) के कार्यालय में अथवा बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है। जिला के आठों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि उपरोक्त वेबसाइट पर कर सकता है। जिला शिमला की समस्त आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 1027 मतदान केंद्रों पर 16 सितंबर से 30 सितंबर, 2017 तक निरंतर अधतन के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बीएलओ द्वारा अंतिम रूप से प्रकाशित की गई सूची के माध्यम से मतदाताओं का सत्यापन घर-घर जाकर किया जाएगा तथा छूटे हुए पात्र मतदाताओं के फार्म छह भरकर नाम दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त एएसडी मतदाता का निरीक्षण कर उनकी सूची तैयार करेंगे। बीएलओ सुपरवाइजर इस कार्य के लिए पूर्णतया जिम्मेवार होगा, वह इन सभी कार्यों की जांच व पर्यवेक्षण करेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी पात्र मतदाताओं के नाम दर्ज कर दिए गए हैं।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment