रामपुर बुशहर – अब शराब के ठेके नियमों को ताक पर रखकर खोले जा रहे हैं। इस बार झाकड़ी में स्कूल से महज 30 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका खोला गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने आवाज बुलंद कर दी है। रामपुर उपमंडल के झाकड़ी में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर बीडीसी सदस्य बिशना भंडारी केनेतृत्व में महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम रामपुर डा. निपुण जिंदल और ईटीओ गोपाल सिंह से मिला। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि यह शराब ठेका स्कूल, आंगनबाड़ी और झाकड़ी पंचायत से करीब 30 मीटर की दूरी पर खोला गया है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा है अगर इस ठेके को बंद नहीं किया गया तो सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगी। इस दौरान बीडीसी सदस्य बिशना भंडारी ने कहा कि विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर यहां पर शराब का ठेका खोल दिया है, जबकि यहां से हर दिन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी, सनशाइन स्कूल, कमला मेमोरियल स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों के हजारों छात्र इसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं। ऐसे में हर दिन इस स्थान पर असामाजिक तत्त्वों का सक्रिय होना सामान्य बात हो जाएगी। आबकारी एवं कराधान विभाग सिर्फ एक बात देख रहा है कि झाकड़ी में शराब ठेका खुलना चाहिए, जबकि क्षेत्र के माहौल, महिला सुरक्षा, युवाओं को नशे से दूर रखना और असामाजिक तत्त्वों को दूर रखना इन सब बातों को दरकिनार कर रहा है। ऐसे में यहां से ठेके का हटना बहुत आवश्यक है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा रोष पनपा है। झाकड़ी पंचायत उपप्रधान बीरबल कश्यप ने कहा कि हाल में झाकड़ी ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था कि झाकड़ी में कहीं भी शराब ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा। इसके बावजूद भी झाकड़ी में स्कूल से 30 मीटर दूरी पर शराब ठेका खोला गया है। उन्होंने कहा है कि यदि इस ठेके को जल्द बंद नहीं किया गया तो पंचायत से सभी ग्रामीण लामबंद होकर सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। इस मौके पर मान दासी, देवी दयाल, कपिला ठाकुर, झाकड़ी महिला मंडल प्रधान अनिता और लता ठाकुर सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment