शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस सत्र विवि की प्रशासनिक शाखा में चल रही गैर-शिक्षक कर्मचारियों की कमी को प्रशासन पूरा करेगा। विवि प्रशासन की ओर से इस सत्र विवि में 84 के करीब पद गैर-शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न वर्गों और श्रेणियों में भरने जा रहा है। इन पदों में से कुछ पदों के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा भी विवि प्रशासन सात मई को करवाने जा रहा है। अन्य पदों को भी भरने की प्रक्रिया विवि पूरी कर रहा है। विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में प्रशासनिक शाखा में गैर-शिक्षक कर्मचारियों की कमी विवि के लिए परेशानी बनी हुई है। प्रशासनिक शाखा में कर्मचारियों की कमी के चलते परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की कमी इतनी है कि काम का अतिरिक्त बोझ प्रशासनिक शाखा में कर्मचारियों पर आ रहा है। रूसा के परीक्षा परिणामों के साथ-साथ पीजी कोर्सेज के समेस्टर परीक्षा परिणाम तैयार करने की जिम्मेदारी इन्हीं कर्मचारियों पर आ गई। कर्मचारी अतिरिक्त कार्य अपनी-अपनी शाखाओं में कर रहे हैं, जिससे की छात्रों का परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हो सके। हालांकि विवि प्रशासन की ओर अभी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के कुल 53 पद भरे जा रहे हैं। इसके अलावा लाइब्रेरी अटेंडेंट के तीन, लैब अटेंडेंट के चार, कम्प्यूटर प्रोग्रामर सहित अन्य श्रेणियों में भी पदों को विवि प्रशासन भरने जा रहा है। इन भरे जाने वाले पदों में प्रशासनिक शाखा को केवल 53 कर्मचारी ही जूनियर ऑफिर असिस्टेंट के रूप में मिल पाएंगे। ऐसे में रिक्त पदों के आंकड़े में ज्यादा फायदा विवि को नहीं होगा, लेकिन थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। इन पदों को भरने के साथ ही विवि आगामी समय में 94 अन्य पद भी विवि में गैर शिक्षक कर्मचारियों के विज्ञापित करने की तैयारी कर रहा है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment