शिमला — प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को लेकर एसएफआई जिला शिमला इकाई आज मंगलवार को विधानसभा का घेराव करेगी। प्रदेश विश्वविद्यालय सहित जिला शिमला के प्रत्येक कालेज से एसएफआई कार्यकर्त्ता इस विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। एसएफआई जिला इकाई द्वारा यह घेराव शिक्षा में व्याप्त खामियों जिसमें रूसा प्रणाली को लागू करना, छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध लगाना, फीस वृद्धि करना, शिक्षा का निजीकरण और व्यापारीकरण करना जैसी नीतियों को लेकर एसएफआई विधानसभा घेराव कर अपना विरोध दर्ज करवाएगी। एसएफआई के इस विधानसभा घेराव में सरकार के समक्ष रूसा प्रणाली को वापिस लेने, छात्र संघ चुनावों की बहाली और शिक्षा के व्यापारीकरण को बढ़ावा न देने जैसी मांग रखी जाएगी। एसएफआई जिला इकाई अध्यक्ष विनित धैंटा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल में शिक्षा में शिक्षा विरोधी नीतियां ही लागू की है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment