शिमला – पुलिस अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाकर शहर में सुरक्षा चाक चौबंद करने जा रही है। पुलिस अब शहर के अहम स्थानों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगा रही है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने तीन सीसीटीवी कैमरे टूटीकंडी बाइपास पर स्थापित किए हैं। इनसे यहां से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। मौजूदा समय में शहर में मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। मालरोड, रिज मैदान के अलावा शहर के संजौली, बीसीएस, मैहली व शोघी बैरियर पर पुलिस के सीसीटीवी स्थापित हैं। संजौली व छोटा शिमला व आईएसबीटी में भी एक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से यहां होने वाली सभी गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है। इसी कड़ी में अब शिमला पुलिस ने टूटीकंडी बाइपास जंक्शन पर तीन हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। जिस जगह सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं वहां से तीनों ओर सड़कें हैं। इनमें एक सड़क नए बस अड्डे और दूसरी सड़क पुराने बस अड्डे व तीसरी सड़क शोघी की तरफ जाती है। ऐसे में इन कैमरों को तीनों सड़कों की ओर लगाया गया है। इससे तरह इन कैमरों की मदद से यहां से आईएसबीटी और पुराने बस अड्डे की ओर आने वाले वाहनों के अलावा शोघी की ओर से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी। इस तरह तीनों कैमरों से इस पूरे चौक को कवर किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे हैं और ऐसे में इनसे वाहनों और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। वहीं पुलिस की दूसरी जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले राजधानी के मल्याणा से बिजली बोर्ड से तांबे के बंडलों की चोरी को भी सीसीटीवी कैमरों की मदद सुलझाया था। आरोपी वाहनों में भरकर ये बंडल ले गए थे और ये सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। एसपी डीडब्लयू नेगी का कहना है कि टूटीकंडी बाइसपास जंक्शन पर तीन हाई रेजोल्यूशन बुलेट स्टाइल के सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment