शिमला से टिक्करी को दौड़ी बस

नेरवा/चौपाल – शिमला से टिक्करी के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की सीधी बस सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र की सात पंचायतों के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी हो गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व शिमला से टिक्करी के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी। टिक्करी के लिए नेरवा से दो लोकल रूट की बसें चलती थी। शिमला जाने वाली सवारियों को नेरवा में शिमला के लिए बस पकड़नी पड़ती थी। कई बार बस में सीट न मिलने के कारण सवारियों को शिमला तक खड़े-खड़े सफर करना पड़ता था। ऐसे में बच्चों व सामान के साथ सफर करने वाली महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती थी। परिवहन निगम द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार यह बस शिमला से सुबह साढ़े सात बजे चलकर पांच बजे टिक्करी पहुंचेगी व इसी प्रकार यह टिक्करी से सुबह साढ़े सात बजे चलकर सांए पांच बजे शिमला पहुंचेगी। इस बस के चलने से उत्तराखंड की सीमा से सटी प्रदेश की अंतिम पंचायत किरण सहित ग्राम पंचायत टेलर, धनत, चइंजन, खूंद नेवल व टिक्करी आदि आधा दर्जन पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। नेवल व किरण क्षेत्र कृषि बाहुल क्षेत्र है व इस बस के लगने से पहले यहां के किसानों को अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस बस के लगने से इस क्षेत्र के लोगों को अपने कृषि उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। शिमला से टिक्करी के लिए सीधी बस चलाए जाने पर ग्राम पंचायत टिक्करी के प्रधान यशपाल, उपप्रधान केवल राम शर्मा, आत्मा राम शर्मा, चइंजन के प्रधान अनिता, उपप्रधान सुरेंद्र, खूंद नेवल के प्रधान भगत राम, किरण के प्रधान राजेन्द्र चौहान, टेलर के प्रधान मातवर सिंह, धन्नत के प्रधान प्रेम चौहान, चांद चौहान, सीता राम चौहान, बसंत चौहान, बालक राम चौहान व जिला परिषद सदस्य वीना पोट्टण ने द्यमुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, परिवहन मंत्री जीएस बाली व प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष चंद मंगलेट का आभार व्यक्त किया है।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment