आरडीए ने महिला प्रोफेसर का जल्द मांगा तबादला

शिमला  – आईजीएमसी में सीनियर डाक्टर द्वारा  जूनियर डाक्टर को थप्पड़ मारने के मामले में उचित कार्रवाई न होने से खफा रेजिडेंट डाक्टरों ने सोमवार को भी दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे, हालांकि सोमवार को आरडीए को कालेज प्रिंसीपल ने बातचीत करने के लिए बुलाया है। बातचीत के बाद आगे की रणनीति तैयार होगी, लेकिन सोमवार को हड़तात रखने का निर्णय आरडीए ने लिया है। डाक्टर सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक स्ट्राइक करेंगे। अभी तक आरडीए ने मंगलवार तक दो घंटे और उसके बाद बुधवार से सभी डाक्टर चार दिन हॉफ  डे ड्यूटी देने का निर्णया लिया है। यदि फिर भी प्रशासन नहीं माना तो सभी रेजिडेंट डाक्टर पूरा दिन स्ट्राइक पर चले जाएंगे, जो अनिश्चित काल तक चलेगी। आरडीए मांग कर रही है कि जब तक प्रशिक्षु को थप्पड़ मारने वाली महिला प्रोफेसर के खिलाफ जांच पूरी नहीं होती उसे निलंबित किया जाना चाहिए या डाक्टर को नाहन या टांडा ट्रांस्फर किया जाना चाहिए।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment