बद्दी — भोजिया डेंटल कालेज एवं अस्पताल कर्मचारी यूनियन संबद्ध एटक ने सोमवार को मांगों को लेकर श्रम कार्यालय बद्दी के बाहर धरना दिया व जमकर प्रदर्शन तथा नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता करते हुए एटक जिला सोलन के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने अडि़यल रवैये को लेकर प्रबंधन उनकी आलोचना की। धरने में भोजिया डेंटल कालेज एवं अस्पताल कर्मचारी यूनियन के प्रधान जसमेर सिंह व महामंत्री किशोर ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रबंधक कामगारों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान में श्रम कानूनों व नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और हमने 30 जुलाई को मांगपत्र दिया था, जो कि श्रम अधिकारी के पास विचाराधीन है। हम पांचवें वेतन आयोग की अधिसूचना के अनुसार वेतन लागू करने की मांग कर रहे हैं, परंतु प्रबंधन इसको लागू नहीं कर रहा है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। धरने में सतीश शर्मा, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुरेश शर्मा, मदन लाल, उर्मिला देवी, लाजो देवी, राधेश राम, रामबक्श, जसमेर सिंह व किशोर ठाकुर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
from Divya Himachal
Post a Comment