वेबसाइट से भी हटेंगे माननीयों के फोटो

धर्मशाला — लोकसभा चुनावों के चलते अब वेबसाइट पर मुख्यमंत्री-मंत्रियों व विधायकों के फोटो नहीं दिखेंगे। यही नहीं, दीवारों पर माननीयों के फोटो व कार्यालयों में उनके कैलेंडेर नहीं लगाए जाएंगे। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के चलते प्रदेश के सभी उच्च अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी विभागों, बोर्डों-निगमों और संस्थानों की वेबसाइट से केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों व राजनीतिक पार्टियों के उच्च पदों पर आसीन लोगों के फोटो हटाने को कहा गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने सरकारी भवनों में आदर्श चुनाव संहिता के चलते मुख्यमंत्री व मंत्री-विधायकों के किसी भी प्रकार के फोटो लगाने के लिए मना किया है, जिसके चलते सरकारी दफ्तरों से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मंत्रियों सहित राजनीतिक हस्तियों के कैलेंडेर हटाने होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र चौहान ने यह जानकारी दी।






from Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews
1,551,434