सूमो-बस की टक्कर, दो मरे




उपमंडल के तहत नैहरियां के समीपवर्ती गांव लाहड़ में बारात से वापस आ रही एक सूमो गाड़ी व बस की टक्कर में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, जबकि हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान अखिल (10) पुत्र सतपाल निवासी भिंडला व विमला देवी (55) पत्नी बलवंत सिंह निवासी हरोली के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव नैहरियां से टिक्कर गांव को बारात गई थी। उक्त सभी लोग जब सूमो (एचपी 19ए-3919) से वापस नैहरियां आ रहे थे तो नैहरिया-लाहड़ मुख्य मार्ग के समीप गाड़ी को एक अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी, जिससे सूमो में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अंब पहुंचाया, लेकिन अखिल व विमला देवी ने गहरी चोटें आने से जख्मों के ताव न सहते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अंब अस्पताल में अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को रैफर कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल को भेज दिया है। एसएचओ अंब ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल को भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।


from Divya Himachal

Post a Comment