होटल गाडि़यों पर पुलिस मेहरबान


शिमला — शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रों पर होटल कारोबारी की अवैध पार्क गाडि़यों पर पुलिस मेहरबान है। होटल व्यवसायियों की दादागिरी के आगे ट्रैफिक पुलिस होटल के सामने पार्क अवैध गाडि़यों के चालान काटने से कतरा रही है, जबकि प्रतिबंधित क्षेत्रों पर अवैध पार्क की गई आम लोगों की गाडि़यों के रोजाना चालान काटे जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ऐसे ही दोहरे मापदंड रामचंद्र चौक से यूएस क्लब गेट तक के प्रतिबंधित मार्ग पर अपना रही है। जाखू रोप-वे के समीप होटल के सामने दिन भर होटल कारोबारी, पर्यटकों की गाडि़यां अवैध तरीके से पार्क रहती हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों की होटल कारोबारी से इतनी सांठगांठ है कि इन अवैध पार्क की गई गाडि़यों के चालान कभी नहीं काटे जाते। यहां तक कि यदि एसपी भी चालान काटने के आदेश दें तो ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी अन्य अवैध पार्क गाडि़यों के चालान तो काट देते हैं, होटल कारोबारियों की अवैध पार्क गाडि़यों को बिना चालान काटे थोड़ी देर के लिए चलता किया जाता है। हुआ यूंकि एसपी ने वायरलेस सेट्स पर ट्रैफिक पुलिस को मेसेज दिया कि होटल के सामने अवैध पार्क की गई गाडि़यों के चालान काटे जाएं। हुआ भी यूं ही होटल के सामने अवैध पार्क होटल की गाडि़यों को हटा दिया गया, लेकिन इस प्रतिबंधित मार्ग पर आम लोगों सहित प्रेस की गाडि़यों के पुलिस ने चालान काट दिए। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई पर एसपी ने चालान काटने वाले अफसर को कार्यालय तलब किया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews