भरमौर के दो स्कूलों के टेंडर रद्द


गरोला — जनजातीय क्षेत्र भरमौर में दो स्कूल भवनों के निर्माण कार्य में बरती जा रही सुस्ती पर लोक निर्माण विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया हुआ है, जिसके तहत लोक निर्माण विभाग ने दो स्कूलों के भवन निर्माण के टेंडर रद्द कर दिए हैं। इनमें उच्च पाठशाला सिंयूर और मिडल स्कूल ककरी का भवन निर्माण शामिल है। बार-बार ठेकेदारों को निर्माण कार्य शुरू करने का नोटिस देने के बाद भी इस दिशा में पहल न होने के चलते विभाग ने यह कार्रवाई की है। अलबत्ता अब इन दोनों स्कूलों के भवनों के निर्माण के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र धीमान ने खबर की पुष्टि की है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी ने हाई स्कूल सिंयूर के भवन निर्माण का टेंडर जुलाई, 2009 में एक ठेकेदार को सौंपा था। इस निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में विभाग ने 31 लाख की राशि मिली थी। उक्त राशि को खर्च करने के बाद ठेकेदार ने आगामी कार्य ही नहीं किया, जिस पर लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को बार-बार नोटिस सर्व कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। बावजूद इसके इस पर जरा भी गौर नहीं किया गया। वहीं मिडल स्कूल स्वाई के भवन निर्माण को लेकर भी संबंधित ठेकेदार का यहीं रवैया रहा। दिसंबर, 2010 में लोक निर्माण विभाग ने भवन निर्माण का टेंडर ठेकेदार को सौंपा था। अलबत्ता यहां पर भी आगे के निर्माण को लेकर ठेकेदार ने हाथ खडे़ कर दिए, जिसके चलते अब पीडब्ल्यूडी ने भवनों को तैयार करने में हो रही देरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों टेंडर रद्द कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही नए सिरे से निविदाएं आमंत्रित कर अन्य व्यक्ति को निर्माण कार्य सौंपे जाएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews