अल्ट्रासाउंड के लिए लंबा इंतजार


शिमला — प्रदेश के राज्य स्तरीय अस्पताल आईजीएमसी और केएनएच में मरीजों के अल्ट्रासाउंड समय पर नहीं हो रहे हैं। पिछले एक महीने से अस्पतालों में इलाज करवाने आ रहे मरीजों को 10 दिन बाद अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया जा रहा है, जिसके कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें उन मरीजों को आ रही हैं, जो दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं। आईजीएमसी व केएनएच में दूरदराज क्षेत्रों से मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं, उसके बावजूद इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है। मरीजों के अल्ट्रासाउंड समय पर न होने से इलाज करवाने में जहां मरीजों को देरी हो रही है, वहीं बीमारी का पता समय पर नहीं लग रहा है। मरीजों को बार-बार अस्पताल प्रशासन के पास जाकर अल्ट्रासाऊंड के लिए मिन्नतेें करनी पड़ रही हैं। अस्पतालों में इस तरह की दिक्कतें काफी समय से हो रही हैं। यहां पर सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन असमर्थ है। केएनएच में सोलन से इलाज करवाने के लिए आई ममता देवी ने बताया कि पिछले दो दिनों से वह यहां पर अपना इलाज करवा रही है, लेकिन अल्ट्रासाउंड के लिए उन्हें आठ दिनों के बाद बुलाया है, जिससे शिमला में रहने के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस तरह की दिक्कतों से मरीजों को मजबूरन निजी क्लीनिकों में महंगे दाम पर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। इसके अलावा मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की तारीखें मरीजों को समय पर दी जाएं, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कतें पेश न आएं, वहीं दूसरी ओर इस विषय पर आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए जब भीड़ अधिक होती है, उस समय मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए थोड़ी बहुत लंबी तारीखें दी जाती हैं, लेकिन प्रशासन पूरी कोशिश करता है कि जल्द से जल्द मरीजों के अल्ट्रासाउंड हों।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews