सोलन — सोलन शहर सहित जिला के 70 गांवों में लोगोें को नियमित पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिल पाती है। इन क्षेत्रों में आईपीएच विभाग द्वारा गिरि व अश्वनी खड्ड पेयजल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाती है। अकसर वोल्टेज की समस्या के कारण गिरि योजना बंद रहती है, जबकि बरसात के दिनों में तो गिरि व अश्वनी खड्ड में मलबा आदि आ जाने के कारण भी करोड़ों की ये योजनाएं कई बार बंद हो जाती हैं। मात्र सोलन शहर में प्रतिदिन करीब 80 लाख गैलन पानी की आवश्यकता होती है, जबकि आईपीएच विभाग औसतन 40 से 50 लाख गैलन पानी शहर में सप्लाई कर पा रहा है। पानी कम होने के कारण नगर परिषद शहर में तीसरे दिन पानी की सप्लाई दे रही है। करीब पांच वर्ष पहले सोलन शहर में अश्वनी खड्ड पेयजल योजना से पानी की सप्लाई दी जाती थी। इस खड्ड में इतना पानी नहीं था कि सोलन शहर की 50 हजार आबादी को प्रतिदिन पानी की सप्लाई दी जा सके। शहर की बढ़़ती आबादी को देखते हुए सरकार ने करीब 58 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गिरि पेयजल योजना को शुरू किया। इस दौरान दावा किया जा रहा था कि अब शहर में लोगों को प्रतिदिन पानी की सप्लाई मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर करोड़ों रुपए खर्च करके भी सोलन शहर में प्रतिदिन पानी की सप्लाई क्यों नहीं मिल पा रही है।
लाखों खर्च
गिरि पेयजल योजना की गुणवत्ता को लेकर भी अकसर सवाल उठते रहे हैं। दर्जनों बार अभी तक गिरि पेयजल योजना की पाइप लाइनें फट चुकी हैं। पाइप लाइनों की रिपेयरिंग पर ही आईपीएच विभाग अभी तक लाखों रुपए खर्च कर चुका है। पाइप लाइन फटने के कारण भी शहर में कई दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रहती है।
वोल्टेज बनी दिक्कत
सर्दियों के दिनों में पानी की सबसे अधिक समस्या होती है। गिरि पेयजल योजना में अकसर इन दिनों वोल्टेज कम रहती है, जिसके कारण पानी लिफ्ट नहीं हो पाता है। सब-स्टेशन न होने के कारण विद्युत बोर्ड द्वारा गिरि पेयजल योजना को सामान्य लाइन से बिजली कनेक्शन दिया गया है।
नही बना सब-स्टेशन
विद्युत बोर्ड के सुस्त रवैये के कारण गिरि पेयजल योजना का सब-स्टेशन अभी तक स्थापित नहीं हो पाया है। सब-स्टेशन स्थापित किए जाने का कार्य फरवरी 2013 में पूरा हो जाना था, लेकिन ठेकेदार की सुस्ती के कारण अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। हैरानी की बात है कि विद्युत बोर्ड भी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a5%80/
Post a Comment