गढ़खल में अजयदीप ने जीती बड़ी माली


कोटबेजा — कसौली के साथ लगते गढ़खल बाजार में आयोजित कुश्ती मेला शांतिपूर्वक समाप्त हो गया। लोगों ने मेले में लगी दुकानों से जमकर खरीददारी की। मेले का मुख्य आकर्षण दंगल रहा, जो रात नौ बजे तक चला और दर्शक भी इधर से उधर नहीं हुए। मेले में बतौर मुख्यातिथि एससी/एसटी निगम के पूर्व निदेशक हरमेल धीमान ने शिरकत की। उनके साथ आए धर्मपुर वार्ड के जिला परिषद सदस्य जगदीश पंवर ने मेला ग्राउंड को और विकसित करने हेतु अपनी निधि से 50 हजार देने की घोषणा की। कुश्ती में प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र तक के सैकड़ों पहलवानों ने अखाड़े में अपने जलवे दिखाकर उपस्थित जनसमूह को रोमांचित किया। छोटी माली कसौली-गढ़खल पंचायत के उपप्रधान श्याम लाल ठाकुर के सौजन्य से हुई, जबकि ग्यारह हजार की बड़ी माली गढ़खल के साकेतधाम आश्रम के संचालक प्रेमाच्युत महाराज के सौजन्य से करवाई गई, जिनके पुत्र चारु चैतन्य महाराज ने माली विजेता को पैसों वाला हार पहनाकर सम्मानित किया। बड़ी माली के लिए अजयदीप पहलवान जीरकपुर और अमित पहलवान चंडीगढ़ पुलिस के मध्य कुश्ती हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली ,लेकिन फैसला न होने के कारण अंकों के अधार पर अजयदीप को विजेता घोषित किया गया। विजेता को छह हजार और उपविजेता को पांच हार के साथ सम्मानित किया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%96%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews