नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बरसात के शुरुआत में ही लोक निर्माण विभाग नालागढ़ को करोड़ों की चपत लगी है। क्षेत्र में कई सड़कें बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहीं कई स्थानों पर ल्हासे व डंगे आदि गिरने से सड़कों का नामोनिशान मिट गया है। अब तक की बारिश में लोक निर्माण विभाग को पांच करोड़ 20 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है, जिसकी रिपोर्ट विभाग ने आलाधिकारियों को प्रेषित की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बरसात के चलते लोक निर्माण विभाग नालागढ़ को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। बरसात के चलते कई सड़कों की हालत काफी दयनीय हो गई है। शिमला-कुनिहार-रामशहर-नालागढ़ मार्ग पर ल्हासे व डंगे गिरने से 20 लाख का नुकसान हुआ है। गोलजमाला-कल्याणपुर-वैद का जोहड़-गुज्जरहट्टी मार्ग पर 20 लाख, कुमारहट्टी-मितियां मार्ग पर दस लाख, शिमला-अर्की-कुनिहार-बरोटीवाला को पांच लाख, स्वारघाट-रामशहर रोड पांच लाख, बद्दी-साई-रामशहर मार्ग पर दस लाख, बरुणा-बघेरी-गरानोड़ सड़क को 15 लाख, रामशहर-सून्ना-नेरेली को दस लाख, नालागढ़-बुआसनी को पांच लाख, नालागढ़-गोलजमाला-गुज्जरहट्टी को पांच लाख, रेडू-झिड़ीवाला को तीन लाख, पंजैहरा-भरतगढ़ तीन लाख, नालागढ़-भरतगढ़ तीन लाख, बद्दी-बरोटीवाला दो लाख, किशनपुरा मार्ग दो लाख, पनोह-बारियां-गुरुकुंड-टाली एक लाख, मझौली-लसनपुर-झीड़ा एक लाख के अलावा अन्य कई मार्गों को नुकसान पहुंचा है, जिसका आंकड़ा पांच करोड़ पार कर गया। यहां बता दें कि अभी यहां बरसात का मौसम शुरुआती दौर में है और लोक निर्माण विभाग को पांच करोड़ 20 लाख लाख रुपए डूबो दिए हैं। आने वाले समय में बरसात से होने वाले नुकसान का आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है। गत वर्ष यह आंकड़ा आठ करोड़ को पार कर गया था। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ एक्सईएन एसके अत्री ने कहा कि बरसात से हुए नुकसान का आकलन कर पांच करोड़ 20 लाख की रिपोर्ट तैयार कर आलाधिकारियों को भेज दी गई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a7%e0%a5%8b%e0%a4%88%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8/
Post a Comment