सराहां में जल्द बनेगा हेलिपैड


सराहां — प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अगवाई में पिछले पांच महीनों में प्रदेश में किए घोषणा पत्र में वादों को तेजी से पूरा करने के परिणाम से ही हाल ही में मंडी उपचुनाव में प्रतिभा सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की है और प्रदेश सरकार आगे भी विकास कार्यों को तेजी से पूरा करेगी। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने सराहां में आयोजित बैठक में कही। श्री मुसाफिर ने कहा कि पच्छाद क्षेत्र में जो भी विकास चल रहे हैं और जो बंद पड़े हैं उनको चलाने के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सराहां में अगामी लोकसभा चुनाव से पहले कालेज खोला जाएगा। साथ ही पिछले कार्यकाल में चयनित की गई भूमि पर ही कालेज बनेगा तथा यहां हेलिपैड भी बनाया जाएगा। श्री मुसाफिर ने कहा कि सराहां में बंद पड़े पेट्रोल पंप को जल्द ही खोल दिया जाएगा तथा यहां आईटीआई भवन नहीं है, जिसे जल्द ही बनाया जाएगा। सराहां-चंडीगढ़ मार्ग पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुसाफिर ने कहा कि इसका जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा तथा बागथन मार्ग की दशा भी सुधारी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य से चलने वाली दो बसों को धमेशा सीमा से आगे एक को वाया जामन की सैर, सराहां तथा दूसरी को वाया ढंग्यार-नैनाटिक्कर करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू रखें। श्री मुसाफिर ने कहा कि वर्षों से चली आ रही मांग यहां गैस एजेंसी शीघ्र ही खुलवाई जाएगी, जिसका कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर दुर्गा सिंह, सिरमौर सिंह, भगत राम, श्याम लाल, कौशल, हरिदत्त, सीमा अत्री, रतन सिंह, धर्म सिंह, संजय पाल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews