शिमला — चायली के निहारी गांव में नकाबपोश की दस्तक से लोग दहशत में हैं। चार नकाबपोश काले लिबास में रात को गांव में घूम रहे हैं। इसकी सूचना चायली पंचायत के प्रधान संजीव वर्मा ने बालूगंज थाना पुलिस को दी। नकाबपोशों की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत दल-बल सहित मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को वहां पर कोई नकाबपोश नहीं मिला। डीएसपी, एसएचओ, समरहिल चौकी प्रभारी सहित पुलिस के कुछ कर्मचारियों ने रात भर नकाबपोशों को पकड़ने के लिए रिहायी गांव के आसपास नाका लगाया, लेकिन सुबह तक पुलिस के हत्थे कोई भी संदिग्ध नहीं चढ़ पाया। पुलिस अब इस सूचना को अफवाह ही मान रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार रात को चायली के प्रधान संजीव वर्मा ने सूचना दी कि उनके गांव रिहाई में चार लोग काले कपड़े डालकर घूम रहे हैं। गांव के लोग इन काले कपड़े पहने नकाबपोशों से डरकर मारे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पूरे गांव में इन चार नकाबपोशों का खौफ है। काले कपड़े पहनकर घूम रहे ये संदिग्ध आसपास के इलाकों के भी नहीं हैं। उधर, इस मामले में एएसपी संदीप धवल का कहना है कि चायली पंचायत के प्रधान ने सूचना दी थी कि रिहायी गांव में काले कपड़े डालकर चार संदिग्ध घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। फिर भी एहतियातन के तौर पर रिहायी गांव में रात को कुछ दिनों के लिए पुलिस गश्त लगाई जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b9%e0%a4%b6%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be/
Post a Comment