रामपुर कालेज में टल्ली युवक का हंगामा


रामपुर बुशहर — गोविंद वल्लभपंत महाविद्यालय रामपुर में आउट साइडरों पर लगाम लगाने मे कालेज प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है। कालेज प्रबंधन के लाख कोशिश करने के बावजूद आए दिन कालेज मे आउट साइडर पहुंच कर कालेज का माहौल खराब कर रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कालेज प्रबंधन जहां कालेज परिसर में आउट साइडरों के आने पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कह रहा है, वही हकीकत इससे कोसों दूर है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को कालेज परिसर में सामने आया। शुक्रवार दोपहर शराब के नशे में धुत्त एक युवक कालेज पहुंचा। पहले तो इस युवक ने कालेज में गाली गलौज करना शुरू किया, जिसके बाद उक्त युवक ने कालेज की खिड़किया ें के शीशे ही तोड़ डाले। इस युवक को रोकने के लिए कालेज के एक शिक्षक ने युवक को पकड़ा, लेकिन युवक के होंसले इतने बुलंद थे कि वह उक्त शिक्षक के साथ भी मारपीट पर उतारू हो गया। ऐसे में बीच बचाव में कालेज के अन्य शिक्षकों ने मामले को शांत किया तथा उक्त युवक को कालेज परिसर से बाहर निकाला। इस दौरान कुछ समय तक कड्डालेज में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। प्रबंधन ने उक्त युवक को केवल कालेज के बाहर निकाला। इससे ज्यादा कोई भी कार्रवाई उक्त युवक पर नहीं हो पाई। इस मामले से स्पष्ट हो गया है कि कालेज प्रबंधन कालेज परिसर में आउट साइडर पर रोक नहीं लगा पा रहा है। शुक्रवार को कालेज में हुए इस मामले पर कालेज के छात्र संगठनों ने भी भारी रोष जाहिर किया है। एसएफआई सचिव रुचिका वजीर ने इस मामले पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कालेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कालेज में आउट साइडरों के प्रवेश पर कालेज प्रबंधन द्वारा उठाए जा रहे कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालेज में इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कालेज प्रबंधन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कालेज में आउट साइडरों का आना इसी तरह जारी रहा तो इससे कालेज का माहौल तो खराब होगा ही साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%af%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews