चंबा — जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बाट के धुनियारा गांव में गुरुवार शाम को मादा तेंदुआ एक मकान के आंगन तक पहुंच गई और बरामदे में खेल रही चार वर्षीय लड़की पर झपटने का प्रयास किया। इस बीच मौके पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने चीखने-चिल्लाने आरंभ कर दिया और मादा तेंदुआ वहां से भाग गई। लिहाजा गुरुवार शाम को हुए घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों में दहशत और भी बढ़ गई है और वे घर से बाहर निकलने से भी घबरा रहे हैं। बहरहाल शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पुनः वन विभाग के कार्यालय में दस्तक देकर यहां पैदा दहशत के माहौल से मुक्ति दिलाने का मामला उठाया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बाट के संडूह, धुनियारा और न्याण गांव में मादा तेंदुआ की मौजूदगी का मामला पूर्व में ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता के साथ उठाया था। इस दौरान वन विभाग के चंबा मंडल ने बाकायदा एक टीम का गठन कर मौके की ओर भेजा था। लिहाजा विभाग ने मादा को पिंजरे में कैद करने की रणनीति भी तैयार की थी। अहम है कि मादा के पल-पल अपना ठिकाना बदलने के चलते वन विभाग को भी यहां पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है। वहीं अब एक सप्ताह के अंतराल के बाद मादा तेंदुआ ने धुनियारा गांव की ओर रुख कर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों परमेश कुमार, रितु देवी, तिलक राज, सुखदेव, सुरेखा देवी, जैसी राम, तारू राम, शिव कुमार व छोटू का कहना है कि गुरुवार को मादा परमेश के घर के आंगन में पहुंच गई। उस दौरान उनकी चार वर्षीय बेटी बरामदे में खेल रही थी। लिहाजा इस दौरान मादा ने उस पर झपटने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद परिवार के सदस्यों के शोर मचाने पर यह वहां से भाग गई। उनका कहना है कि मादा ने पिछले दो सप्ताह में उनके तीन पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुकी है। इसके अलावा पिछली रात को को मादा ने ग्रामीण प्रकाश चंद के कुत्ते को भी अपना निशाना बनाया है। उधर, वन विभाग के ब्लॉक आफिसर ज्ञान चंद का कहना है कि टीम लगातार गश्त कर रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a8-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0/
Post a Comment