सावधान..ये हैं नई स्थानांतरण नीति के प्रावधान

रचना गुप्ता, शिमला


हिमाचल प्रदेश में 10 अप्रैल से लेकर 25 मई तक तबादले हुआ करेंगे। लेकिन अगर मुख्यमंत्री चाहें तो तबादला कभी भी किया जा सकता है। नई तबादला नीति को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि अध्यापकों समेत सभी वर्गो के सरकारी कर्मचारी कितनी अवधि में और कहां-कहां बदले जा सकते हैं। तबादला अवधि ज्यादातर श्रेणियों के लिए तीन से घटाकर दो वर्ष कर दी गई है। टीचरों के लिए भी अन्य कर्मचारियों की भांति एक समान स्थानांतरण नीति ही लागू होगी। अध्यापकों को



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10553624.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews