उत्तरों का अवलोकन

शिमला — प्रदेश विधानसभा सचिवालय में मानव विकास समिति की बैठकें 10 व 11 जुलाई को सभापति खूबराम की अध्यक्षता में आयोजित की गईं। बैठक में महेंद्र सिंह, डा. राजीव बिंदल, जयराम ठाकुर, महेश्वर सिंह, रणधीर शर्मा, यादविंद्र गोमा तथा किशोरी लाल ने बतौर सदस्य भाग लिया। बैठक में समिति ने प्रधान सचिव (श्रम एवं रोजगार विभाग) से प्राप्त पत्र, जो कि मौखिक साक्ष्य के स्थगन बारे प्राप्त हुआ था, का अवलोगन अगस्त, 2013 में उक्त सचिव का मौखिक साक्ष्य करने का निर्णय लिया। इसके अलावा समिति ने उच्चतर शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग से प्राप्त लंबित आश्वासनों के बारे में विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews