पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे पत्रकार


बिलासपुर — जुखाला के पत्रकार की गिरफ्तारी मामले को लेकर शुक्रवार को जिला भर से आए पत्रकार पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। पत्रकार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पंडित जयकुमार शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने शहर में रोष रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इससे पहले स्थानीय परिधि गृह में आयोजित बैठक में जिला भर से आए पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई को मुंह पर काली पट्टियां बांधकर पुलिस अधीक्षक का घेराव किया जाएगा और दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ उपायुक्त के माध्यम से पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित जयकुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले पर प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही इस मामले से जुड़े खेल विभाग के अधिकारियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, पत्रकार पर हुई कार्रवाई के पीछे जिला से संबंधित एक बड़े नेता का हाथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उनके ऊपर बहुत प्रेशर है, जिस कारण उन्हें गिरफ्तारी करनी पड़ेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%89/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews