कोटी में नागछतरी जड़ी-बूटी से भरा ट्रक पकड़ा

वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : पुलिस ने कोटी पुल के समीप नाके के दौरान भारी मात्रा में नागछतरी जड़ी बूटी बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जड़ी-बूटी तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल हो रहे वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पृथ्वी चंद पुत्र शोभा राम निवासी भलूई के रूप में हुई है।


पुलिस अधीक्षक बीएम शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नाके के दौरान 11 क्विंटल 68 किलो 78 ग्राम चरस बरामद की है। ज




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10576379.html


Post a Comment