एनएच के जाम पर कसेगी लगाम


बिलासपुर — चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर आए दिन लगने वाला जाम अब आम नहीं रहेगा। इससे छुटकारा पाने के लिए पुलिस विभाग ने एक योजना तैयार की है। इसके तहत एनएच को बीटों मेंविभाजित कर बाकायदा पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां लगेंगी। यही नहीं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन सुनने वालों पर पैनी निगाह रहेगी और यदि मामला सामने आता है तो वीडियो रिकार्डिंग कर कड़ी कार्रवाई के लिए मामले न्यायालय मेंप्रेषित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवासियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी और उनके यहां आने वाले रिश्तेदारों के बारे में उन्हें संबंधित पुलिस थाने को सूचित करना होगा। यह खुलासा बिलासपुर जिला के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कपिल शर्मा ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में किया है। उन्होंने बताया कि समाज में पुलिस व पत्रकार एक दूसरे के पूरक होते हैं। जनसेवा दोनों ही वर्गों का ध्येय होता है इसलिए आपसी मेल और सामंजस्य आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की भौगोलिक परिस्थतियों से वह भली भांति परिचित हैं लिहाजा सभी के सहयोग से समाज को अपराधमुक्त करने के लिए कोई दिक्कत नहीं आएगी। श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए वह विशेष प्रयास करेंगे। यदि कोई शिकायतकर्ता अपनी गुहार लेकर थाना पहंुचता है तो उसे भय की बजाय भय मुक्त समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएच पर दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस पैट्रोलिंग को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन दो सप्ताह का यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाएगीं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews