राकेश कालिया ने छोड़ी सीपीएस की कुर्सी


शिमला — विधायक राकेश कालिया का इस्तीफा बुधवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंजूर कर लिया है। कुछ रोज पहले ही उनके द्वारा इस्तीफा दिया गया था। उनके द्वारा एक पद एक व्यक्ति पार्टी सिद्धांत के तहत मुख्य संसदीय सचिव के पद से इस्तीफा देने की सूचना है। उन्हें कुछ अरसा पहले ही अखिल भारतीय कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया था। उन्होंने मुख्य संसदीय सचिव आयुर्वेद का कार्यभार हासिल करने के बजाय कांग्रेस संगठन के लिए काम करने को त्वज्जो दी है। उनके इस्तीफे को मंजूर किए जाने की अधिसूचना बुधवार को ही सरकार द्वारा जारी की गई है। उनके इस्तीफे के मंजूर होने के बाद अब मुख्य संसदीय सचिव का एक पद खाली हो गया है। लिहाजा मुख्य संसदीय सचिव के दावेदारों की फेहरिस्त भी बढ़ सकती है। अब इस कड़ी में किस विधायक की लाटरी लगेगी, यह तो समय ही बताएगा। ऊना जिला से ही विधायक व पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार भी अभी तक लाइन में हैं। उन्हें मंत्री बनाए जाने को लेकर समर्थक दबाव भी बनाते आए हैं, मगर अभी तक मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं सुनाया है। उधर, विधायक राकेश कालिया प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। जानकारों की राय में कुलदीप कुमार का दावा अब और मजबूत हो सकता है, क्योंकि ऊना जिला से अब सरकार में मुकेश अग्निहोत्री ही कैबिनेट मंत्री हैं। दूसरा पद राकेश कालिया सीपीएस के तौर पर मिला था, जिस पर से उन द्वारा दिया गया इस्तीफा मंजूर किया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews