पांगणा — अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इकाई करसोग मनकोटिया गुट के चुनाव सोमवार को पुराना बाजार पंचायत घर में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। महासंघ इकाई करसोग मनकोटिया गुट के चुनाव करवाने के लिए बतौर प्रवेशक वरिष्ठ कर्मचारी नेता मोती राम चौहान पहुंचे, जिन्होंने निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी कर्मचारीयों का आभार प्रकट किया। मिली जानकारी के अनुसार मनकोटिया गुट से सोमवार को बतौर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इकाई करसोग के अध्यक्ष चुने गए बली राम द्वारा पहले समानांतर कार्यकारीणी के वरिष्ठ उपप्रधान पद से त्यागपत्र देकर मनकोटिया गुट में शामिल हो गए। चुनाव पर्यवेक्षक मोती राम चौहान द्वारा बतौर चुनाव अधिकारी जोगिंद्र शर्मा तथा सहायक चुनाव अधिकारी वन कर्मी मंगर सिंह को नियुक्त किया गया, जिनकी देखरेख में मनकोटिया गुट के अराजपत्रित कर्मचारी इकाई करसोग के चुनाव में बतौर अध्यक्ष बली राम कश्यप, वरिष्ठ उपप्रधान रूप लाल वर्मा, उपप्रधान घनश्याम कौशल, महासचिव हरेंद्र कुमार गौतम, उपप्रधान आशा राम, कमला भारद्वाज, शिव कुमार शर्मा, सहसचिव दिवान ठाकुर व सोहन सिंह को चुना गया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8/
Post a Comment