पनारसा में मोबाइल संग नकदी भी साफ


औट — जिला की औट उपतहसील में चोर गिरोह सक्रिय होने लगे हैं। रविवार को यहां के पनारसा में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार यह वारदात देर रात को उस समय हुई जब दुकान का मालिक अपनी दुकान बंद कर अपने घर थरास चला गया था। दुकानदार सुभाष शर्मा ने बताया सोमवार सुबह जब वह दुकान में पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए देख उसके होश उड़ गए। तफतीश करने पर पता चला कि तीन मोबाइल और छह सौ रुपए नकदी दुकान से गायब थी। दुकानदार ने इसकी शिकायत औट पुलिस में भी दर्ज करवा दी है, जिसके बाद पुलिस भी चोरों की धरपकड़ के लिए अपना जाल बिछाने में लग गई है। पनारसा में चोरी हुए इस मामले के बाद पुलिस भी चौकन्नी हो गई है तो आसपास के लोग भी एहतियात बरतने लगे है। औट थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%a6/

Post a Comment