शिमला —हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ में अध्यक्ष पद के लिए मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य कार्यकारिणी के बाद अब शिमला जिला में भी महासंघ के दो समानांतर गुट बन गए है। सुरेंद्र मनकोटिया धड़े के चुनाव सोमवार को आयोजित हो चुके हैं। इस धड़े ने दीपराम शर्मा को जिला इकाई का अध्यक्ष बनाया है। वहीं बुधवार को आयोजित चुनाव में हेम सिंह गुट की राज्य कार्यकारिणी में राज्य महासचिव के पद पर तैनात एसएस जोगटा को शिमला जिला का अध्यक्ष चुना गया है। कर्मचारी महासंघ में यह फूट जिला व राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि ब्लॉक व विभागीय एसोसिएशनों में भी देखने को मिल रही है। कांग्रेस समर्थित कर्मचारियों के हर ब्लॉक में ही दो-दो समानांतर धड़े खड़े हो गए हैं। विभागीय एसोसिएशनों में भी ऐसा ही हाल है। कई विभागों में यदि एक एसोसिएशन है तो वह दूसरे को समर्थन नहीं दे रही है। विभागों में कार्यरत आम कर्मचारियों की चुनावों में भूमिका काफी कम देखने को मिल रही है। कर्मचारी खुलकर अपना समर्थन किसी भी धड़े को नहीं दे रहे हैं। उन्हें यह डर सता रहा है कि यदि वह खुलकर किसी संगठन के साथ चलेंगे और दूसरे को मान्यता मिल जाती है, तो इस का विपरित असर पड़ सकता है। चुनावों में इस का असर साफ देखने को मिल रहा है। दोनों ही धड़ों के चुनाव में कर्मचारियों की भूमिका काफी कम रही। कर्मचारियों के बीच चल रहे आपसी विवाद का खामियाजा आम कर्मचारियों को ही भुगतना पड़ रहा है। अभी तक सरकार ने किसी भी धड़े को मान्यता नहीं दी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%aa%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%8b/
Post a Comment