बिजली बोर्ड को लाखों का नुकसान

धर्मशाला — पर्यटक नगरी में बरसात के पहले माह में ही भारी बारिश ने बिजली बोर्ड को भी करंट का जोरदार झटका दिया है। भारी बारिश के कारण विद्युत बोर्ड को पहले चरण में लाखों को नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। मिनी राजधानी धर्मशाला में होने वाली भारी बारिश ने विद्युत बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरों में ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। शहर में सतोवरी में 11 केवी की विद्युत लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा शहर में पांच विद्युत पोल सहित पांच के करीब ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। वहीं, धर्मकोट में 5.6 एलटी लाइन भी खराब हुई है। ऐसे में बरसात के पहले ही माह में विद्युत बोर्ड को बारिश ने करंट दे दिया है। उधर, सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल धर्मशाला एसके चड्ढा का कहना है कि भारी बारिश के कारण विद्युत ट्रांसफार्मरों सहित विद्युत लाइनों को नुकसान पंहुचा है। उनका कहना है कि लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाए जाने के लिए मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews