टूरिज्म बढ़ाने के लिए सीएम से होगी मुलाकात


मनाली — होटलियर्ज एसोसिएशन मनाली का प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेगा। सीएम संग मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने सहित मनाली की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। होटलियर्ज एसोसिएशन मनाली के प्रेस सचिव मोहन सिंह बोकटपा ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली विभिन्न समस्याओं का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण मनाली मंदी की मार झेल रहा है। श्री बोकटपा ने कहा कि रोहतांग रोप-वे सहित, मनाली के विभिन्न पर्यटक स्थलों को विकसित करने बारे एवं मालरोड का काम पर तेजी लाने संबंधी बातों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि होटलियर्ज को भी कई समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है, जिसमें बार लाइसेंस, लग्जरी टैक्स एवं केंद्रीय कर शामिल है। गौर हो कि सीएम ने कार्निवाल के दौरान कोठी से माठीवन को सड़क से जोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उस कार्य पर विशेष तेजी नहीं आई है। इस बारे में भी सीएम से मिलकर सड़क निमार्ण करने बारे प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में त्रासदी के बाद प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय चौपट हुआ है। मोहन ने कहा कि जून महीने का लग्जरी टैक्स माफ करने का भी आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली के अनछुए पर्यटन स्थलों को रोप-वे से जोड़ने की मांग की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews