550 हेक्टेयर में साढ़े पांच लाख पौधे


धर्मशाला — अब हिमाचल के खूबसूरत वनों में पेड़-पौधों के साथ-साथ जड़ी-बूटियों की पैदावार भी तैयार की जाएगी। इसके लिए मिड हिमालयन वॉटर शैड डिपार्टमेंट प्रोजेक्ट द्वारा योजना तैयार कर ली गई है। इसके तहत धर्मशाला रीजन की 550 हेक्टेयर भूमि में पांच लाख 50 हजार पौधों व जड़ी-बूटियां लगाई जाएंगी। हिमाचल प्रदेश में हरे-भरे पेड़ पौधों की खूबसूरती देश-विदेश भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, इसके साथ ही प्रदेश भर के जंगलों में कई प्रकार की जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं, लेकिन मौजूदा समय में जंगलों के कटाव के चलते कई जड़ी-बूटियां विलुप्त होने की कगार में पंहुच गई है। उक्त समस्या से निपटने के लिए मिड हिमालयन वॉटर सैड डिर्पाटमेंट प्रोजेक्ट द्वारा योजना तैयार की गई है। इसके तहत विभाग द्वारा धर्मशाला रीजन के चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर व मंडी के 550 हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया गया है। उक्त जिलोें की भूमि पर विभाग द्वारा पांच लाख 50 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे, इसके साथ ही विभाग द्वारा मुख्य रूप से जड़ी-बूटियों को लगाए जाने की रूप रेखा तैयार की गई है। पांच लाख 50 हजार पौधों में से अधिक संख्या जड़ी-बूटियों की विभाग द्वारा रखी गई है, ताकि उतम किस्म की जड़ी-बूटियों को प्रदेश में फिर से तैयार किया जा सकें। इतना ही नहीं विभाग द्वारा जल संरक्षण प्रबंधन, वॉटर शैड भी तैयार किए जाएंगे, जिससे कि उक्त सुविधाओं को पैदावार को उचित बनाए रखने के लिए प्रयोग में लाया जा सके। इसके अलावा कृषि के लिए भी उक्त प्रबंधों का लाभ उठाया जा सकें।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/550-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews