बरोट — बरोट और मुलथान बाजार एक बार फिर तबाही के निशाने पर पहुंच गया है। नागर नाला में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से करीब सौ मीटर लंबी झील बन गई है। अगर एकदम फिर से बारिश होती है तो बरोट और मुलथान बाजार एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। गौरतलब है कि बरोट से आठ किलोमीटर दूर खलैल गांव में बसतर कुटला नामक स्थान पर नागर नाला में बादल फटने से ऊहल का जल स्तर बढ़ गया हैं। मलबे के साथ बहने वाले आधा दर्जन विशालकाय पेड़ों ने नदी के बहाव को रोक दिया है। एक तरह से पेड़ और मलबे ने नदी के पानी को रोक दिया हैं। नदी पर लंबी झील बनने से बरोट और मुलथान के बाशिंदें खौफ के साए में हैं। क्षेत्र में अगर बारिश होती है तो शानन परियोजना को भी नुकसान पहुंच सकता है। उधर, शानन परियोजना के सहायक अभियंता प्रेम लाल ने बताया कि परियोजना प्रबंधन किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। 24 घंटे परियोजना के गेट पर कर्मचारी तैनात कर दिए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8/
Post a Comment