तिरंगे के लिए दे देंगे जान


मंडी — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 64वां स्थापना दिवस समारोह मंडी कालेज में धूमधाम के साथ मनाया गया है। मंडी कालेज की परिषद इकाई द्वारा इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में परिषद के पूर्व संगठन मंत्री सतपाल सिंह ने परिषद कार्यकर्ताओं को संगठन के महत्त्व के बारे में जानकारियां दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसा संगठन है, जिसके कार्यकर्ता तिरंगे की आन, वान और शान के लिए जान देने को भी हमेशा तैयार रहते हैं। जरूरत पड़ने पर जान भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ छात्र हित, बल्कि देश हित के हर मुद्दे पर खड़ा होने वाला विद्यार्थी परिषद ही देश का एकमात्र छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि नौ जुलाई, 1949 को चंद विद्यार्थियों ने मिल कर विद्यार्थी परिषद की स्थापना की थी और आज यह संगठन देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। उन्होंने कहा कि 1990 में जब श्रीनगर में तिरंगे का अपमान किया गया था तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ही जान की परवाह न करते हुए लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। उन्होंने कहा कि आज छात्र हित के मुद्दे को लेकर विद्यार्थी हर राज्य में सरकारों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को परिषद के साथ जोडे़ और छात्र हित के मुद्दों को लगातार उठाते रहें। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष योगेश ठाकुर ने कहा कि मंडी कालेज में विद्यार्थी ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं को उठा कर हल करवाने वाला संगठन बन चुका है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews