चंबा — चुराह के नकरोड़-चांजू मार्ग पर पुलिस ने शनिवार शाम नाकाबंदी के दौरान साढे़ छह सौ ग्राम चरस सहित तेज सिंह निवासी गांव कोहला को पकड़ा है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रविवार को चरस तस्कर को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने चरस तस्कर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। चरस तस्कर को मंगलवार को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, पुलिस प्रमुख बीएम शर्मा ने साढ़े छह सौ ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति के पकडे़ जाने की पुष्टि की है। उन्हांेने बताया कि तस्कर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत तीसा थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/650-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%be/
Post a Comment