मैहतपुर — मैहतपुर क्षेत्र व आसपास गांवों में हुई मूसलादार बारिश से रविवार को खड्डें व नाले उफान पर देखे गए। इस बारिश ने लोगों की मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते किसानों की परेशानियां बढ़ गईं। गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को हुई मूसलादार बारिश से खेतों में पानी के खड़ा होने से लागों की फसल के साथ रिहायशी मकानों व सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि प्री मानसून आने से मक्की की फसल की जल्दी बिजाई की थी कि इस बार फसल अच्छी होगी, लेकिन अगर ऐसे ही मूसलादार बारिश होती रही तो उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा, लेकिन सड़कों की हालत भी इस मूसलादार बारिश से खस्ता हुई, लेकिन गलियों व कच्चे रास्तों को भारी क्षति पहुंची है तथा सड़कों पर गड्ढे पड़ने से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर, गांव बराना में इस मूसलादार बारिश ने खूब तांडव मचाया, जिसमें इस सड़क पर एक जगह तो 10 फुट तक का गहरा गड्ढा पड़ चुका है और वहीं रिहायशी मकानों के पास भी 20 फुट के करीब सड़क के किन्नारे लंबा गड्ढा पड़ चुका है और इसके समीप ही एक नाले के किन्नारे पानी के तेज बहाव से एक पापुलर का पेड़ गिर गया, लेकिन गांव कुठार में इस मूसलादार बारिश ने खूब तांडव मचाया, जिससे मक्की की फसल के खेत पानी से तालाब का रूप धारण कर गए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%ac-%e0%a4%a1%e0%a5%82/
Post a Comment