आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों का होगा नया सर्वेक्षण

क्रमांक 48/02                                              शिमला, 27 फरवरी, 2025

''प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों का होगा नया सर्वेक्षण"

 

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस 2024 के सर्वे हेतु मोबाईल एप्लीकेशन को सरकार ने लांच किया है। अब इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक पात्र लाभार्थियों का सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थी स्वयं भी सर्वेक्षण कर आवेदन कर सकते हैं। सर्वे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्तरों पर किया जा रहा है जिसमें पूरे परिवार का डाटा दर्ज किया जा रहा है तथा इसके साथ ही घर को जियो टैग भी किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस सर्वेक्षण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्व में सर्वेक्षणकर्ता नामित / पंजीकृत किए जा चुके हैं जोकि पात्र लाभार्थियों के घर जाकर इस मोबाइल एप्लीकेशन से चेहरा प्रमाणीकरण आधार ई-केवाईसी के माध्यम से सर्वे कर रहे हैं। इस सर्वे के आधार पर ही पात्र लाभार्थियों को आगामी वर्षो में आवास स्वीकृति किए जाऐंगे।

जिला के सभी लोगों से अनुरोध है कि पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाएं ताकि कोई भी व्यक्ति बेघर न रहेI सभी पंचायतों को दिशानिर्देश ज़ारी कर दिए गये हैं कि 15 मार्च, 2025 तक सभी पात्र लाभार्थियों का सर्वेक्षण सुनिश्चित करें l

पात्र लाभार्थी स्वयं भी https://pmayg.nic.in/infoapp.htmlलिंक द्वारा अपना सर्वेक्षण कर सकते हैं। 

-०-

Post a Comment

Latest
Total Pageviews