नालड़ा ब्रिज को अढ़ाई करोड़ मंजूर


कुल्लू — लंबे अरसे से पुल के निर्माण को लेकर तरस रहे नालड़ावासियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने नालड़ा ब्रिज के निर्माण के लिए बजट को नए सिरे से मंजूरी दे दी है। पुल के निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों में पिछले कुछ सालों से सरकार के खिलाफ रोष है। अपनी अनदेखी के विरोध में ग्रामीणों ने लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार किया था। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ विधायक रवि ठाकुर की शिमला में हुई बैठक के दौरान बजट को स्वीकृति मिल गई है। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि नालड़ा ब्रिज के निर्माण के लिए लिए सरकार ने दो करोड़ 52 लाख 79 हजार 944 रुपए के बजट को स्वीकृति प्रदान की है। पुल में हो रही देरी के कारण नालड़ा और जसरत गांव के लोगों ने लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार किया था। रवि ठाकुर ने बताया कि मूलिंग पुल के शेष कार्य के लिए लिए भी 55 लाख 638 रुपए के बजट को स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि बजट को मंजूरी मिलने के बाद अब दोनों पुलों के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नालडा पुल के लिए पीडब्ल्यूडी दो सप्ताह के भीतर ई-टेंडर कॉल करने जा रही है। रवि ठाकुर ने बताया कि विभाग ने पिमल पुल का डिजाइन तैयार कर लिया है। बजट की मंजूरी मिलते ही इस पुल का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया जाएगा। वहीं गौंधला में निर्माणाधीन हेलिपैड का कार्य भी जल्द पूरा कर इसी जनता को समर्पित किया जाएगा। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार लाहुल-स्पीति की विकास को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिले के हर हिस्से का बिना किसी भेदभाव के समान विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता हिमांशु बिष्ट ने कहा कि नालड़ा पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इधर, नालड़ा पुल के लिए बजट स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और विधायक रवि ठाकुर का आभार जताया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews