जल-जंगल-जमीन के लिए स्कूलों में जंग


संतोषगढ़ — क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय बट्टकलां में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल के एवरग्रीन इको क्लब के नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को स्कूल के मुख्याध्यापक रूप कुमार ने हरी झंडी देकर रवाना किया। पर्यावरण पर आधारित यह रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर पूरे गांव की परिक्रमा करने के बाद स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई। इस रैली में स्कूल के नन्हे-मुन्हे छात्रों ने पोलिथीन हटाओ-पर्यावरण को बचाओ, अधिक से अधिक पेड़ लगाए-पर्यावरण को सुंदर बनाए, हरियाली से है, जिसका नाता-सुख समृद्धि है, उसको भाता व पेड़ लगाएं-पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं आदि नारे लगाकर हाथों में स्लोगनों की तख्तियां लेकर गांव का महौल हरा-भरा कर दिया। रैली के दौरान गांव के लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर पर्यावरण का संदेश सुनकर स्कूल के बच्चों की खूब सराहना भी की। वहीं इस रैली में बनाए गए ईको क्लब के ग्रुप लीडरों में सुनीता देवी, निशा कुमारी, पिंकी देवी, लक्की कुमार, अच्छर सिंह, प्रिया, सुखविंद्र कौर, नेहा, सविता, रजनी, पल्लवी, खुशबू व इंदु आदि ने रैली के दौरान सभी बच्चों को अनुशासन में रहने की सीख भी दी। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक रूप कुमार ने छात्रों को पर्यावरण एवं मनुष्य के बीच के महत्त्वपूर्ण संबंध को बताते हुए कहा कि पूरे ब्रह्मांड में केवल पृथ्वी का वातावरण ही जीवन के अनुकूल है। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक रूप कुमार के आलावा शिक्षक रणजीत कुमार, सतपाल, बलवंत सिंह, ईको क्लब के प्रभारी अश्वनी सैणी, निर्मला देवी, आशा बेबी व पीटीआई होशियार सिंह भी मौजूद थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews