हाई कोर्ट के समक्ष रखेंगे रोहतांगवासियों का पक्ष


मनाली — पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सत्ता में आते ही मर्यादा भूल जाते हैं। वह पांच साल तक बदले की भावना से काम करते रहे, जबकि विकास कार्य ठप पड़े रहे। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मनाली के जगतसुख में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि कोठी, मढ़ी व रोहतांग पास में बसे लोग बेरोजगार न हों, इसके लिए सरकार अपनी ओर से उच्च न्यायालय में लोगों का पक्ष रखेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाना पहला कदम है, लेकिन लोग बेरोजगार न हों और कैसे पर्यावरण बचाना है, इसके नीति निर्धारित की जाएगी। स्की विलेज को हाई कोर्ट ने क्लीन चीट दी है न की सरकार ने। उन्होंने कहा कि भाजपा मात्र घोषणाओं की सरकार रही है। भाजपा प्रत्याशी मजबूर प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह की प्रतिभा को देखते हुए ही हाइकमान ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा, चाहे वह कितने भी बड़े रसूख वाला ही क्यों न हो। भाजपा एक ओर घोषणा करती रही, वहीं दूसरी ओर झूठे केस बनाने में लगी रही।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews