पेयजल योजना के खिलाफ ग्रामीण लामबंद


सुंदरनगर — जिला के सरकाघाट उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटड़ीघाट में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा किसानों की अनुमति के बगैर उनके सिंचाई स्रोत से पेयजल योजना का कार्य शुरू करने का मामला प्रकाश में आया है। विभाग द्वारा किसानों की अनुमति के बगैर शुरू किए जाने वाले इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। आईपीएच विभाग द्वारा सिहारल छो खड्ड के समीप के स्त्रोत से पानी को पेयजल योजना के लिए ले जाया जा रहा है, लेकिन इस स्रोत से क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों बीघा भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध है, जिस कारण किसानों की सहमति के बगैर योजना का काम शुरू करने पर ग्रामीण भड़क उठे हैं, वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता में विभाग द्वारा यह कार्य शुरू किया जा रहा है। इस स्रोत से सेरली बताही जाजर सहित अनेक क्षेत्रों के लिए कूहलों के माध्यम से जमीन को सिंचित करने के लिए किसान पानी लेकर जाते हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां से इस पानी को ले जाया गया तो उनके खेतों को सिंचाई सुविधा नहीं मिल पाएगी। स्थानीय निवासी गोविंदराम, बेसर राम, लालचंद, घनश्याम व हुक्म चंद सहित कई लोगों ने बताया कि इस स्त्रोत से वे पिछले लंबे समय से पानी खेतों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विभाग को पेयजल के लिए पानी ले जाना है तो इसके नजदीक ही सरकी धार से पानी उठाया जा सकता है जहां किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होगी परंतु इस स्रोत के साथ छेड़छाड़ की गई तो इसको लेकर ग्रामीण न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews