पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का केस

संवाद सहयोगी, झंडूत्ता : ग्राम पंचायत झंडूत्ता के गांव बड्डी बड़वार की महिला ने पति समेत सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने रविवार को झंडूत्ता पुलिस चौकी में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने महिला के पति समेत अन्यों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एएसआइ मोहन सिंह गुलेरिया जांच के लिए गांव में गए, लेकिन समाचार लिखे जाने तक नहीं लौटे थे।


पुलिस के अनुसार बड्डी बड़वार गांव के पंकज स




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10464575.html


Post a Comment