मोह त्यागने से मिलती है मुक्ति : श्रीनिवास शर्मा

बिलासपुर। बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कालेज में चल रहे साप्ताहिक भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शनिवार को पांचवां दिन था। कथावाचक पं. श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि मनुष्य को मोह माया त्यागने से ही मुक्ति मिलती है।


कथा श्रवण करते हुए उन्होंने कहा कि राजा भरत एक दिन राज्य व पुत्रों आदि को त्याग कर तपस्या के लिए जंगल में चले गए। जंगल में एक दिन भरत को एक अनाथ हिरन का बच्चा मिल गया। भरत उसे पाला पोसा। भरत की आसक्ति हिरन में इतनी अधिक हो गयी कि मरते समय भी उन्हें हिरन से मोह नहीं छूट पाया। इसलि




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10503009.html


Post a Comment