रहस्यमय हालात में लापता व्यक्ति का शव मिला

प्रतिनिधि, अम्ब : उपमंडल अम्ब की ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला के रविवार से रहस्यमय हालात में लापता युवक का मंगलवार को घर से करीब पांच मीटर की दूरी पर शव बरामद हुआ है। शव के समीप से मिली सल्फास की खाली शीशी के चलते पुलिस प्रथम दृष्टया में इसे आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है। बहरहाल मौत के पुख्ता कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।


उपमंडल अम्ब के कुठेड़ा खैरला गांव का पूनम कुमार (35) पुत्र सुभाष चंद क्षेत्र के एक स्




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10509027.html


Post a Comment