आनी — हरिपुर-तलुना सड़क में इन दिनों गड्ढे ही गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे गांव के लोगों ने लोक निमार्ण विभाग से ठीक करने की गुहार लगाई है। गांव तलुना के निवासी भगवान दास ठाकुर, जय सिंह, राम सिंह, प्रधान चमन मून ने बताया कि भारी बारिश से समौली से तलुना सड़क सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस में जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। छोटे व बड़े वाहन चलाना खतरनाक हो गया है। इस बारे में पंचायत व गांव तलुना की जनता ने लोक निर्माण विभाग को लिखित मांग पत्र भी दिया है, जिसमें मांग की है कि हरिपुर-तलुना सड़क को शीघ्र ठीक किया जाए। गांव की जनता ने कहा कि सड़क की दुर्दशा सुधारने के लिए जनता सड़कों पर उतरेगी।
Related: मिड-डे मील का किचन जांचेंगे डीसी
source: DivyaHimachalFull Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment