वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : पुलिस ने परिवहन निगम की वर्कशाप से लोहे का सामान चुराते एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शक्ति प्रसाद पुत्र श्रीधर निवासी माऊआ कियाणी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आरोपी काफी समय से परिवहन निगम की वर्कशाप के आसपास मंडरा रहा था। अचानक थोड़ी देर में वह परिवहन निगम की बस में चढ़ गया। चालक बस से खाना खाने के लिए उतरा ही था कि शक्ति प्रसाद ने बस की सीट खोलकर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10519461.html
Post a Comment