शाहतलाई — पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के तहत पंचायत बड़गांव गल्लू के ग्रांम दमेहड़ा में शुक्रवार रात सर्प ढंश से महिला की मौत हो गई। मृतका के भतीजे सुखदेव उर्फ पप्पी ने बताया कि शुक्रवार करीब आठ बजे उसकी चाची निक्की देवी (48) पत्नी गुज्जर राम निवासी दमेहड़ा ग्राम पंचायत बड़गांव रसोईघर में सब्जी बना रही थी। इसी बीच रसोई के एक कोने पर रखे घोटने (मसाला पीसने वाले) को उठाने लगी तो अचानक किसी चीज से उसकी हाथ की अंगुली में काटा जिससे खून बहने लगा, उसने सेचा की कोई वस्तु उसकी उंगली में चुभ गई है, जिस कारण खून निकला होगा। उसने सब्जी बनाई तथा बरतन भी साफ किए तत्पश्चात उसने अपने पति से कहा कि मुझे कुछ हो रहा है, जिस पर पति गुज्जर राम ने झाड़ फूंक करने वाले को बुलाया साथ ही बड़सर से 108 एंबुलेंस को भी बुलाया। 108 से उसे बड़सर ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से जहां क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है, वहीं ग्रामीणों ने अब घरों से बाहर निकलने और रिहायशी इलाकों के साथ लगते खेतों में विशेष अभियान चलाते हुए उगे घास को काटने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी बरसात की शुरुआत नहीं हुई है, ऐसे में सांप के काटने की वारदातों से अब उन्हें खुद ही एहतियात बरतनी होगी। प्रधान तारो देवी, केशव दत्त व सुखेदव उर्फ पप्पी ने महिला के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a1%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be/
Post a Comment