सिरमौर के 74 ओवर में 274 रन

बिलासपुर — लुहणू क्रिकेट मैदान में एचपीसीए के तत्त्वावधान में चल रही अंतरजिला सीनियर प्रतियोगिता में शनिवार को सोलन और सिरमौर के बीच सेमीफाइनल मैच शुरू हो गया। सोलन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। संग्राम सिंह के नाबाद 131 रनों की बदौलत सिरमौर ने 74 ओवर में दो विकेट खोकर 274 रन बना लिए र्हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता सोनल शर्मा ने बताया कि सिरमौर की ओर से माणिक मोहिल ने 11 चौके और दो छक्कों की बदौलत 102 रन बनाए। अंकुश ने 25व रोहित नौ रनों पर नाबाद रहे। खराब रोशनी के कारण खेल में 74 ओवर किए जा सके। सोलन की ओर से हरीश और विशाल ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-74-%e0%a4%93%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-274-%e0%a4%b0%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews