संदीप तलवंडी ने जीता बरोटी दंगल


जड्डू कुलज्यार — विकास खंड झंडूता के तहत कोटधार की सनीहरा पंचायत के गांव बरोटी में दंगल कमेटी बरोटी के सौजन्य से दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दंगल कमेटी बरोटी के प्रधान करतार सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राम लाल चौहान एवं अन्य सहयोगी आयोजक सीता राम दयाल, बीडीसी सदस्य कमलदेव चौहान, रामलोक, जीतराम, रामपाल, सरवण, पवन, सुरेश कुमार, रविंद्र कुमार व दीप चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला संदीप तलवंडी और टोला शाह कोट के बीच हुआ, जिसमें कांटे के मुकाबले में संदीप तलवंडी वाले ने बाजी मारी। विजेता को 2100 रुपए तथा उपविजेता को 1900 रुपए नकद राशि दी गई। दंगल कमेटी बरोटी के प्रधान करतार सिंह चौहान ने दंगल के सफल आयोजन पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews